You are currently viewing दुखद: पंजाब में कोहरे के चलते बुझ गए 3 घरों के चिराग, तीनों मृतक अपने-अपने परिवार के थे इकलौते बेटे

दुखद: पंजाब में कोहरे के चलते बुझ गए 3 घरों के चिराग, तीनों मृतक अपने-अपने परिवार के थे इकलौते बेटे

नाभा: घने कोहरे के चलते नाभा ब्लॉक के गांव दित्तुपुर में कल रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। साढ़े आठ बजे के करीब पांच युवक एक जेन कार में सवार होकर घर जा रहे थे। घने कोहरे के कारण रास्ते का ठीक से पता नहीं चल पा रहा था, इसलिए एक युवक कार से उतरकर मोबाइल फोन की टॉर्च से रास्ता दिखाने लगा। अत्यधिक कोहरे के चलते कार गांव के एक तालाब में जा गिरी, जिसमें चार युवक सवार थे। इनमें से एक युवक को बचा लिया गया, लेकिन तीन अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कमलप्रीत (12वीं का छात्र), हरदीप सिंह (नौसेना में कार्यरत) और इंद्रजोत सिंह (वेरका मिल्क प्लांट में कार्यरत) के रूप में हुई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

गांव के सरपंच गुरदीप सिंह ने बताया कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। कोहरा इतना घना था कि युवकों को अंदाजा ही नहीं रहा कि उनकी कार तालाब में जा गिरेगी। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीनों युवक अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।

एक ग्रामीण ने बताया कि यह घटना बेहद ही दिल दहलाने वाली है और गांव में पहली बार इस तरह का हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि भूसे की गांठें लेकर जा रही बड़ी-बड़ी ट्रॉलियों के कारण तालाब की रेलिंग टूट गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

Sad: Due to fog in Punjab, the lights of 3 houses were extinguished