You are currently viewing जालंधर में नशे की ओवरडोज से 27 वर्षीय युवक की मौत, घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया ये सामान

जालंधर में नशे की ओवरडोज से 27 वर्षीय युवक की मौत, घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया ये सामान

जालंधर: जालंधर के मेहतपुर के पास एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान साजन, निवासी चोपड़ा मोहल्ला, मेहतपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस को घटनास्थल से शराब से भरा एक लिफाफा और कुछ अन्य सामान मिला है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच नशे की ओवरडोज समेत विभिन्न कोणों से कर रही है।

मेहतपुर थाना के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान साजन के रूप में हुई।

एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम नकोदर के सिविल अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

A 27-year-old youth died of drug overdose in Jalandhar