You are currently viewing पंजाब में 47 दिनों में 9वां ग्रेनेड अटैक: अमृतसर की गुमटाला चौकी के बाहर ब्लास्ट, इस आतंकी ने ली जिम्मेदारी

पंजाब में 47 दिनों में 9वां ग्रेनेड अटैक: अमृतसर की गुमटाला चौकी के बाहर ब्लास्ट, इस आतंकी ने ली जिम्मेदारी

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में गुरुवार को गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर एक धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पहले भी अमृतसर के पुलिस स्टेशनों को आतंकवादी गतिविधियों का निशाना बनाया जाता रहा है। पूर्व में हुए हमलों के मद्देनजर, पुलिस प्रशासन ने पुलिस स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए थे, जिनमें स्टेशनों के बाहर तिरपाल लगाना भी शामिल था। इसके बावजूद, गुरुवार को गुमटाला पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया। धमाके के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और जांच शुरू कर दी है। पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है और आगे भी धमाके करने की धमकी दी है। हालांकि, पुलिस ने ग्रेनेड हमले की बात को खारिज करते हुए इसे एक कार के कार्बोरेटर में हुआ विस्फोट बताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी थी। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भी पुलिस चौकी के पास किसी विस्फोट से इनकार किया है।

पिछले साल 17 दिसंबर को भी अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में एक जोरदार धमाका हुआ था। तड़के 3 बजे हुए इस धमाके के समय थाने में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। 47 दिनों बाद नौवीं बार ऐसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटना के संबंध में और जानकारी का इंतजार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

9th grenade attack in Punjab in 47 days: Blast outside Gumtala Chowki in Amritsar