जालंधर में 11 जनवरी को होगा 85 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह, मेयर, सीनीयर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की होगी घोषणा, डिवीज़नल कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग
जालंधर को जल्द ही नया मेयर मिलने जा रहा हैं। इस के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया हैं। 11 जनवरी दोपहर 3 बजे जालंधर के रेड क्रॉस भवन में 85 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया हैं। इस दौरान सभी पार्षद शपथ लेंगे। वहीं इस बैठक में मेयर, सीनीयर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा हो सकती हैं। इस के लिए डिवीज़नल कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिए हे। पढ़ें आदेश की कॉपी………..