You are currently viewing महाकुंभ में ब्‍लास्‍ट करने की धमकी, कहा – “अल्‍लाह ग्रेट है, बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मारेंगे” तुम सब हो अपराधी

महाकुंभ में ब्‍लास्‍ट करने की धमकी, कहा – “अल्‍लाह ग्रेट है, बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मारेंगे” तुम सब हो अपराधी

प्रयागराज: आगामी महाकुंभ को लेकर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में महाकुंभ में बम धमाका करने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे पोस्ट ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया है।

नसर पठान नाम के एक व्यक्ति ने इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। अल्लाह इज ग्रेट।” यह पोस्ट 31 दिसंबर को विपिन गौर नामक एक व्यक्ति द्वारा डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया गया था।

इस घटना के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया। पुलिस अब इस पोस्ट को करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।

यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी गई हो। इससे पहले, 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह पन्नू ने भी महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी।

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा और इसमें करीब 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। इस धमकी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक ATS, लखनऊ और SSP कुंभ को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं।

 

Administration in panic due to threat of blast in Maha Kumbh, security agencies on high alert