You are currently viewing पंजाब से हिमाचल में नशे का सिलसिला जारी, जालंधर का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

पंजाब से हिमाचल में नशे का सिलसिला जारी, जालंधर का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

ऊना: पंजाब में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के बावजूद, यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ऊना से सामने आया है, जहां पंजाब के जालंधर से आए एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मैहतपुर की सब्जी मंडी के पास एक विशेष अभियान चलाकर इस युवक को दबोचा है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विशाल गुप्ता पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी जालंधर कैंट के रूप में हुई है।

पुलिस ने विशाल गुप्ता के पास से 10.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में मैहतपुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विशाल गुप्ता नशे का सामान कहां से लाता था और किसे सप्लाई करता था। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नशे के कारोबार में लगे गिरोहों को एक बड़ा झटका लगा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Drug smuggling from Punjab to Himachal continues, Jalandhar youth arrested with drugs