लुधियाना: लुधियाना के बस्ती जोधेवाल इलाके में स्थित एक टीवीएस शोरूम में आज तड़के करीब 3:45 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि शोरूम की दूसरी मंजिल पर रखे 40 से 50 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर राख हो गए।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शुरुआती जांच के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आग लगते ही आसपास के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने शोर मचाकर लोगों को सतर्क किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। शोरूम की दूसरी मंजिल पर धमाकों की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं।
दमकल विभाग के अधिकारी पवन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अड्डा, सुंदर नगर और ताजपुर रोड दमकल स्टेशनों को भी सूचित किया गया। करीब 12 से 13 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी यूनिट से आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
View this post on Instagram
A huge fire broke out in a TVS showroom in Punjab, 40 to 50 scooters burnt to ashes