नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है जिसके कारण लद्दाख, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोनमर्ग में रात भर हुई बर्फबारी के बाद श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दिनों में कई राज्यों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। 26 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और मराठवाड़ा में ओले गिरने की संभावना है। वहीं, विदर्भ और मध्य प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को ओले गिर सकते हैं।
उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब जैसे तीर्थस्थलों पर भी भारी बर्फबारी हो रही है। आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 26 दिसंबर की रात से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मौसम को प्रभावित करेगा। इसके साथ ही दक्षिण भारत में बारिश और तूफान की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 25 दिसंबर को तीव्र ठंडी लहर की चेतावनी जारी की गई है और 26 दिसंबर को भी कई जगहों पर इसी तरह की स्थिति रह सकती है। पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में भी 25 दिसंबर को ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।
View this post on Instagram
Hail will fall in many states including Punjab, IMD has issued a warning