नई दिल्ली: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अहम खबर है। कटड़ा-सांझी छत रोपवे परियोजना को लेकर स्थानीय व्यापारियों और श्राइन बोर्ड के बीच चल रहे विवाद के चलते, वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर 72 घंटों के लिए हड़ताल का ऐलान किया गया है।
इस हड़ताल के कारण कटड़ा सहित पूरे यात्रा मार्ग पर निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसका सीधा असर श्रद्धालुओं पर पड़ेगा, क्योंकि उन्हें खाने-पीने और अन्य आवश्यक चीजें खरीदने में मुश्किल हो सकती है।
हालांकि, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अपनी ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
View this post on Instagram
important-news-for-devotees-going-to-mata-vaishno-devi-read-this-news-before-going