तरनतारन: तरनतारन में पुलिस और आतंकी लखबीर लंडा गैंग के तीन सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में दो आरोपी घायल हो गए हैं, और तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह लड्डू, यादविंदर सिंह यादा और प्रभजीत सिंह जज के रूप में हुई है। ये तीनों एक डॉक्टर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें लड्डू और यादा घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा मौके पर पहुंचे। डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि आरोपियों ने पहले डॉक्टर से एक करोड़ रुपये की मांग की थी और बाद में रकम घटाकर 50 लाख रुपये कर दी थी। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्हें डॉक्टर का नंबर किसने दिया था और इस पूरे षडयंत्र के पीछे कौन है।
View this post on Instagram
3 members of Lakhbir Landa gang who demanded extortion of Rs 1 crore from a doctor arrested