चंडीगढ़: फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर चल रहा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज 30वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है और उनका वजन काफी कम हो गया है।
इस बीच, डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर MSP गारंटी कानून बनाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को इस रिपोर्ट के आधार पर कानून बनाना चाहिए। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा आज दोपहर खनौरी जाकर डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे।
दूसरी ओर, कल खनौरी बॉर्डर पर पंजाब बंद को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के नेता शामिल होंगे। बैठक में पंजाब बंद की रणनीति तैयार की जाएगी।
किसान नेता पहले से ही विभिन्न जिलों में बैठकें कर रहे हैं और पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पंजाब बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रखा जाएगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस बंद में सरकारी कर्मचारियों को भी शामिल होने का आह्वान किया गया है।
View this post on Instagram
Farmers’ movement: Today is the 30th day of Dallewal’s fast unto death