लुधियाना: लुधियाना बस स्टैंड पर देर रात एक शख्स ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर हंगामा खड़ा कर दिया। आरोपी ने भगवान गणेश और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा और शिवलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हिरदेश भारती के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में लुधियाना के जवद्दी इलाके में किराए पर रहता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंदिर के पास काम कर रहे लोगों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस को सूचित किया। लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई भी की।
लुधियाना बस स्टैंड पर स्थित यह मंदिर करीब 100 साल पुराना है और यहां रोजाना पूजा-अर्चना होती है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। शिव सेना पंजाब के नेता राजीव टंडन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बुधवार को हिंदू समाज इस मामले में एकजुट होकर बड़ा प्रदर्शन करेगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
View this post on Instagram
In Punjab, a man broke idols in a 100-year-old Shiva temple and also damaged the Shivling