You are currently viewing जालंधर में भाजपा नेता की हार को सह न पाए पिता, हार्ट अटैक से हुई मौत

जालंधर में भाजपा नेता की हार को सह न पाए पिता, हार्ट अटैक से हुई मौत

जालंधर: जालंधर नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। वार्ड नंबर 26 से भाजपा के नेता बृजमोहन को हार का सामना करना पड़ा। बृजमोहन की हार की खबर जैसे ही उनके पिता सरदारी लाल गुप्ता तक पहुंची, उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी दुखद मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

इसी चुनाव में आम आदमी पार्टी के पूर्व मेयर जगदीश राज राजा और डिप्टी मेयर हरसिमरन सिंह बंटी भी हार गए। दोनों नेता अपने-अपने इलाकों में वोटों का समर्थन जुटाने में नाकाम रहे और उन्हें चुनावी मैदान में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, जगदीश राजा की पत्नी अनीता भी चुनाव हार गईं।

वार्ड नंबर 48 में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह लाडा सिर्फ एक वोट से जीतने में सफल रहे। इस नतीजे के बाद आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू ने अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया और चुनाव में धांधली के आरोप लगाए।

चुनाव के परिणामों ने शहर में राजनीति का नया मोड़ ला दिया है, और अब सभी पार्टियां आगामी योजनाओं और कार्यों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने में जुटी हुई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

BJP leader’s father could not bear the defeat in Jalandhar, died of heart attack