वार्ड नं 5 में लोग जिन का नाम नहीं जानते और चेहरा तक नहीं पहचानते…. कांग्रेस और बीजेपी ने मैदान में उतारे ऐसे कमजोर उम्मीदवार…..🌀 ……पार्षद बनने की रेस से हुए बाहर ! AAP उम्मीदवार नवदीप कौर का पलड़ा भारी, जीत तय !
जालंधर ( अमन बग्गा ): जालंधर में हो रहे नगर निगम चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां के उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वही वार्ड नंबर 5 की बात करें तो इस वार्ड में वोट पड़ने से पहले ही लोग आम आदमी पार्टी के नेता लगनदीप सिंह और उन की धर्मपत्नी आप उम्मीदवार नवदीप कौर को फोन कर जीत की बधाईयां दें रहे हैं। समर्थकों में इतना जोश और उत्साह हैं कि अलग अलग एरिया में लगभग 500 किलोग्राम लड्डुओं का ऑर्डर भी बुक हो चुका हैं। बस अब वोट पड़ने और रिजल्ट का इंतजार हैं और उसके बाद पूरे एरिया में समर्थक झूमते नाचते और मिठाइयां बांटते नजर आएंगे।
दरअसल इलाके की जनता का मानना हैं कि नवदीप कौर को जिस तरह से घर घर से लोगों द्वारा आपार प्यार और समर्थन मिला हैं ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पार्षद बनने की रेस से बाहर हो गए हैं।
आप नेता लगनदीप सिंह और नवदीप कौर वार्ड 5 में काफी वर्षों से जनता की सेवा में जुटे हुए हैं, वही कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को इलाके के ज्यादातर लोग न तो कभी मिले हैं और न ही कोई उन्हें जानता हैं, केवल चुनावों के दौरान ही यह उम्मीदवार के तौर पर नजर आए हैं। यहां तक कि ज्यादातर लोग कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार को पहचानते तक नहीं हैं और न ही उन का नाम जानते हैं। अधिकतर लोगों को यह भी नहीं पता कि कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवार का नाम क्या हैं । इलाके में हर तरफ लगनदीप सिंह और नवदीप कौर के नाम का ही जादू हैं।
वार्ड 5 का बच्चा बच्चा लगनदीप और नवदीप कौर को जानता हैं। इलाके के लोगों का कहना हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हैं तो हम वार्ड के विकास के लिए आप का ही पार्षद बनायेंगे।
Navdeep Kaur aap candidate ward five lagandeep singh jalandhar Central aam aadmi party karol bagh