You are currently viewing जालंधर: Ward नं 60 में आप उम्मीदवार गुरजीत सिंह घुम्मण की बैठकों में उमड़ रहा जनसैलाब बता रहा आम आदमी पार्टी रचने जा रही इतिहास, लोग बोले: AAP की सरकार हैं तो AAP का ही बनायेंगे MC

जालंधर: Ward नं 60 में आप उम्मीदवार गुरजीत सिंह घुम्मण की बैठकों में उमड़ रहा जनसैलाब बता रहा आम आदमी पार्टी रचने जा रही इतिहास, लोग बोले: AAP की सरकार हैं तो AAP का ही बनायेंगे MC

जालंधर: आगामी नगर निगम चुनावों में वार्ड नं 60 से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गुरजीत सिंह घुम्मण की चुनावी सभाओं में भारी जनसमर्थन देखा जा रहा है। क्षेत्र में आयोजित बैठकों में उमड़ रही भीड़ ने यह संकेत दिया है कि जनता बदलाव के मूड में है और आम आदमी पार्टी का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है।

चुनावी माहौल के बीच वार्ड नं 60 की जनता ने यह साफ कर दिया है कि वह पारंपरिक राजनीति से ऊब चुकी है और अब आम आदमी पार्टी को एक अवसर देना चाहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दिल्ली में AAP सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और जनहित योजनाओं में जो मिसाल पेश की है, उसी के चलते वे जालंधर में भी AAP को मौका देने के लिए तैयार हैं।

देखें VIDEO-

गुरजीत सिंह घुम्मण के समर्थन में बोलते हुए लोगों ने कहा, AAP ने जहां भी काम किया है, वहां ईमानदार और विकासपरक राजनीति को बढ़ावा दिया है। अगर पंजाब में AAP की सरकार है, तो MC भी AAP का होना चाहिए, ताकि विकास कार्यों में तालमेल बना रहे।

गुरजीत सिंह घुम्मण ने जनता को आश्वासन दिया कि अगर उन्हें चुना गया, तो वे क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य फोकस साफ-सफाई, जल प्रबंधन और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना रहेगा।

जालंधर निगम चुनावों में AAP की बढ़ती लोकप्रियता और गुरजीत सिंह घुम्मण की सशक्त उम्मीदवारी ने राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। अब देखना यह होगा कि यह जनसैलाब मतदान में कितना परिवर्तित होता है।

In Ward No. 60, the huge crowd gathering in the meetings of AAP candidate Gurjeet Singh Ghumman