You are currently viewing जालंधर: शराब के नशे में धुत्त मजदूर ने साथी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, छाती-गर्दन पर किए कई वार- आरोपी काबू

जालंधर: शराब के नशे में धुत्त मजदूर ने साथी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, छाती-गर्दन पर किए कई वार- आरोपी काबू

जालंधर: आदमपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में, शराब के नशे में एक मजदूर ने अपने ही साथी की हत्या कर दी। मृतक की पहचान महादिपुर, वेस्ट बंगाल निवासी आनंद गुरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामराय चंपई को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जमींदार हरदीप सिंह के बयानों पर ये एफआईआर दर्ज की है। मृतक आनंद गुरिया आदमपुर में जमींदार हरदीप सिंह के पास काम करता था। वहीं, आरोपी आदमपुर में किसी अन्य जमींदार के पास काम करता था।

पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूर रविवार की रात शराब पीने गए थे, जहां उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद के दौरान आरोपी रामराय ने आनंद पर किसी तीखी चीज से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने आनंद की छाती और गर्दन पर वार किए थे।

जब सोमवार को आनंद काम पर नहीं आया, तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू की और अंत में उसकी लाश मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और आरोपी रामराय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

फिलहाल, पुलिस हत्या में इस्तेमाल की गई तीखी चीज की तलाश कर रही है। मृतक का पोस्टमार्टम आज जालंधर के सिविल अस्पताल में करवाया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A drunk laborer brutally killed his colleague