You are currently viewing जालंधर में एक्टिवा सवार शख्स की दर्दनाक मौत, सिर के ऊपर से गुजरा नगर निगम का टिप्पर; खून से लाल हुई सड़क

जालंधर में एक्टिवा सवार शख्स की दर्दनाक मौत, सिर के ऊपर से गुजरा नगर निगम का टिप्पर; खून से लाल हुई सड़क

जालंधर: जालंधर के कपूरथला हाईवे पर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक राज नगर का रहने वाला था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मृतक अपनी एक्टिवा (पीबी-08-सीआर-8269) पर सवार होकर कपूरथला चौक की ओर जा रहा था। स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने एनएचएस अस्पताल के बाहर खड़े एक नगर निगम के टिप्पर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टिप्पर मृतक के सिर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ सड़क और आसपास का माहौल बेहद दर्दनाक था। लगभग 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान मृतक राज नगर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A person riding an Activa died a painful death in Jalandhar, a tipper passed over his head