अमृतसर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी और हथियारों की सप्लाई में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का सरगना यूके में बैठकर भारत में ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस ने 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार और ड्रग्स से जुड़ी नकदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने यूके में बैठे हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 2 ग्लॉक पिस्तौल (9mm), 2 पिस्तौल (30 बोर), 1 पिस्तौल (32 बोर), 1 ज़िगाना पिस्तौल (30 बोर), 16 जिंदा कारतूस और 1.5 लाख रुपये की ड्रग्स से जुड़ी नकदी बरामद हुई है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के माध्यम से न केवल ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर रोक लगाई गई है, बल्कि इनकी आपूर्ति से जुड़े पिछले और संभावित नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी और हथियारों की सप्लाई में सक्रिय थे। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
View this post on Instagram
uk-based-dharma-sandhus-drug-racket-busted-8-smugglers-arrested-in-punjab