जालंधर: पंजाब में चल रहे नगर निगम चुनावों के दौरान आज (शनिवार) उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद, हर वार्ड में प्रतिस्पर्धा करने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट होगा कि कौन-कौन से उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। साथ ही, स्वतंत्र उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे, ताकि वे अपना प्रचार शुरू कर सकें।
बता दें कि शुक्रवार को चुनावों में स्क्रूटनी कमेटी ने 709 नामांकन पत्रों की जांच की। इस प्रक्रिया को शाम 3 बजे तक चुनाव आयोग को सूचित करना था, लेकिन जांच पूरी होने में देर रात 11 बजे तक का समय लग गया। 11:15 बजे नगर निगम में परिणामों को चिपकाया गया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि 709 में से 53 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं।
अब, नामांकन पत्रों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद चुनावी मैदान में 656 उम्मीदवारों का नाम है। हालांकि, अनुमान है कि आज बड़ी संख्या में नामांकन वापस ले लिए जाएंगे, जिसके बाद वार्डवार उम्मीदवारों की संख्या स्पष्ट हो जाएगी।
View this post on Instagram
today-is-the-last-date-for-withdrawal-of-nominations-in-punjab-local-body-elections