जालंधर: जालंधर के 85 वार्डो में नगर निगम चुनाव 21 दिसंबर 2024 को होंगे। जिसके लिए आज 12 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।
जिस कारण सभी पार्टियों के प्रत्याशियों में अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की होड़ लगी हुई है। इसी के चलते आज वार्ड नं 50 से BJP के उमीदवार मनजीत सिंह टीटू ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाए।
इस अवसर पर उनके साथ पुर्व विधायक शीतल अंगूराल व बड़ी संख्या में वार्ड निवासी भी रिटर्निंग अधिकारी के आफिस पहुंचे।
View this post on Instagram
jalandhar-municipal-corporation-election-manjit-singh-titu-filed-nomination-papers-from-ward-number-50