You are currently viewing जालंधर के वार्ड नं 20 के लोगों की दिन रात सेवा में लगे रहने वाले AAP उम्मीदवार मनमोहन सिंह राजू ने भरा नामांकन

जालंधर के वार्ड नं 20 के लोगों की दिन रात सेवा में लगे रहने वाले AAP उम्मीदवार मनमोहन सिंह राजू ने भरा नामांकन

जालंधर (Aman Bagga) वार्ड 20 से AAP के उम्मीदवार पूर्व पार्षद मनमोहन सिंह राजू ने मंदिर और गुरुद्वारा में आशीर्वाद लेकर आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके उन के साथ संजीव,जरनैल सिंह, लाल जी, शुभम प्रधान, सुमित मौजूद थे नामांकन भरने जाने से पहले ही उन के वार्ड के सैकड़ों वर्करों ने मनमोहन सिंह राजू जिंदाबाद आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस मौके मनमोहन राजू ने कहा कि वार्डवासियों से मिल रहे आपार प्यार और समर्थन से आम आदमी पार्टी वार्ड 20 से इतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कई वर्षो से उन का पूरा परिवार लोगों की सेवा कर रहा हैं और वार्ड की जनता उन्हें दोबारा एक बार फिर से पार्षद बनाकर सेवा का मौका देगी।

इस मौके लोगों ने भी मनमोहन सिंह राजू को विश्वास दिलाया है कि इस बार भी उन्हें फिर से पार्षद बनायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस इंसान ने दिन रात लोगों की सेवा की हम उस का साथ देंगे।