You are currently viewing जालंधर में कांग्रेस ने वार्ड नं 70 से राजेश जिंदल (टोनू) को उतारा मैदान में.. टिकट मिलते ही असर शुरू, बधाईयां समर्थन आशीर्वाद और प्यार देने वाले समर्थकों की जुटने लगी भीड़, विरोधी पार्टियों की बढ़ी टेंशन

जालंधर में कांग्रेस ने वार्ड नं 70 से राजेश जिंदल (टोनू) को उतारा मैदान में.. टिकट मिलते ही असर शुरू, बधाईयां समर्थन आशीर्वाद और प्यार देने वाले समर्थकों की जुटने लगी भीड़, विरोधी पार्टियों की बढ़ी टेंशन

 

जालंधर ( Aman Bagga ) कांग्रेस पार्टी ने इस बार मेहनती कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा हैं जो पार्टी के लिए कई वर्षो से तन मन धन से सेवा कर रहे थे ऐसा ही एक चेहरा वार्ड नंबर 70 में चुनाव मैदान में उतारा गया हैं। इस वार्ड से कांग्रेस ने मजबूत पकड़ रखने वाले नेता राजेश जिंदल टोनू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब इस वार्ड में चुनावी मुकाबला बेहद तेज हो गया है। टोनू की मजबूत राजनीतिक पकड़ और इलाके में उनकी सक्रियता ने विरोधी पार्टियों की चिंता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

टिकट मिलने की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची हैं लोग राजेश जिंदल को प्यार आशीर्वाद समर्थन और बधाईयां देने के लिए उन के दफ्तर और घर पहुंच रहे हैं। इलाके के लोगों का का कहना है कि राजेश जिंदल टोनू एक योग्य और सक्षम उम्मीदवार हैं, जो क्षेत्र में लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देते रहे हैं। अनेकों वर्षों से जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने अनेकों लोगों के कार्य करवाए हैं जिससे इलाके में उनकी अच्छी पहचान है।

लोगों को पूरा यकीन है कि इस बार वार्ड नंबर 70 में जीत कांग्रेस के पक्ष में होगी, क्योंकि टोनू की लोकप्रियता और पार्टी की योजनाओं का समर्थन क्षेत्रवासियों से मिल रहा है।