You are currently viewing पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, 35 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सिविल सर्जन का ड्राइवर निकला आरोपी

पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, 35 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सिविल सर्जन का ड्राइवर निकला आरोपी

अमृतसर: अमृतसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति फिरोजपुर के सिविल सर्जन का ड्राइवर है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अमृतसर सीआईए स्टाफ ने लोहारका रोड पर नाकाबंदी के दौरान गुरवीर सिंह नामक व्यक्ति को एक फॉर्च्यूनर कार से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

पूछताछ में पता चला है कि गुरवीर सिंह 2021 से सिविल सर्जन कार्यालय में कंट्रैक्ट पर ड्राइवर का काम कर रहा था। कुछ समय पहले वह नशे के कारोबार से जुड़ गया और इस काम में अच्छी कमाई देखकर वह लालच में फंस गया। उसने लगभग तीन साल पहले इस नेटवर्क से जुड़कर नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी थी।

गुरवीर सिंह ने बताया कि वह अमृतसर बॉर्डर से इस हेरोइन की खेप को लेकर फिरोजपुर जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ा गिरोह है और गुरवीर सिंह इस गिरोह का एक छोटा सा सदस्य है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Big action by Punjab Police, smuggler arrested with heroin worth 35 crores