गाजियाबाद: एक हैरान कर देने वाले मामले में, गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पांच राज्यों में फैले नौ परिवारों को ठगा है। आरोपी ने खुद को लापता बेटा बताकर इन परिवारों के साथ रहा और उनका भरोसा जीता।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम इंद्रराज रावत है। वह राजस्थान का रहने वाला है और पिछले कई सालों से इस तरह की ठगी करता आ रहा था। उसने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में कई परिवारों को अपना निशाना बनाया।
यह मामला तब सामने आया जब गाजियाबाद के एक व्यक्ति राजू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 30 साल पहले उसका अपहरण कर लिया गया था और वह अब मिल गया है। राजू ने आरोपी की पहचान इंद्रराज के रूप में की थी।
हालांकि, पुलिस की जांच में पता चला कि राजू की कहानी झूठी है और इंद्रराज एक शातिर ठग है। पुलिस ने इंद्रराज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
इंद्रराज ने बताया कि वह बचपन से ही छोटे-मोटे अपराध करता था। 2005 में उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद उसने विभिन्न राज्यों में जाकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। वह खुद को लापता बेटा बताकर उनके घरों में घुस जाता था और उनका भरोसा जीत लेता था। फिर वह मौका पाकर घर से कुछ न कुछ चुरा लेता था।
डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने बताया कि इंद्रराज ने नौ परिवारों को ठगा है। पुलिस ने अभी तक चार परिवारों की पहचान कर ली है और बाकी परिवारों की तलाश जारी है।
View this post on Instagram
He stayed in the houses of 9 families in 5 states including Punjab