You are currently viewing कार के बोनट पर गोल्ड ज्वैलरी छोड़कर चली गई महिला, फिर जो हुआ उसपर नहीं होगा यकीन; देखें VIDEO

कार के बोनट पर गोल्ड ज्वैलरी छोड़कर चली गई महिला, फिर जो हुआ उसपर नहीं होगा यकीन; देखें VIDEO

दुबई: दुनियाभर में अपनी शानदार इमारतों और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर दुबई एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह है शहर की सुरक्षा। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लेयला अफशोनकर ने एक दिलचस्प प्रयोग किया जिसने दुनिया को हैरान कर दिया।

देखें VIDEO-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leyla Afshonkar (@leylafshonkar)

अफशोनकर ने एक व्यस्त सड़क पर अपनी कार के बोनट पर लाखों रुपये के सोने के गहने रख दिए और फिर पास की एक दुकान में चली गईं। उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि क्या दुबई में लोग इतने ईमानदार हैं कि वे इन गहनों को नहीं छुएंगे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई भी गहने लेने के लिए आगे नहीं आया। यहां तक कि एक महिला ने जब देखा कि एक गहना कार से गिर गया है, तो उसने उसे उठाकर वापस कार पर रख दिया।

अफशोनकर ने इस पूरे प्रयोग का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने दुबई की सुरक्षा की तारीफ की, तो कई लोगों ने इस प्रयोग की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

the-woman-left-her-gold-jewellery-on-the-bonnet-of-the-car-and-went-away