नई दिल्ली: अमेरिका की प्रमुख खुदरा कंपनी वॉलमार्ट पर हिंदू धर्म के प्रमुख देवता भगवान गणेश की छवि का अपमान करने का आरोप लगा है। वॉलमार्ट की वेबसाइट पर चप्पलों और स्विमसूट्स पर भगवान गणेश की छवि का उपयोग किया गया है, जिससे हिंदू समुदाय में भारी रोष है।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए वॉलमार्ट से इन उत्पादों की बिक्री तुरंत बंद करने की मांग की है। फाउंडेशन का कहना है कि भगवान गणेश को दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग पूजते हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
वॉलमार्ट की वेबसाइट पर चैप्स नाम की एक कंपनी भगवान गणेश की छवि वाले चप्पल और स्विमसूट्स बेच रही थी। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज ने इस मामले को उठाया और वॉलमार्ट से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश का उपयोग इस तरह से करना अनुचित और अपमानजनक है।
वॉलमार्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और फाउंडेशन को जवाब देते हुए कहा है कि वे इस मामले पर गौर कर रहे हैं और जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
View this post on Instagram
Controversy over printing the image of Lord Ganesha on slippers and swimsuits