You are currently viewing स्टेडियम जितना बड़ा एस्टेरॉयड थोड़ी देर पहले धरती के बेहद करीब से गुजरा, वैज्ञानिकों की सांसें थमी

स्टेडियम जितना बड़ा एस्टेरॉयड थोड़ी देर पहले धरती के बेहद करीब से गुजरा, वैज्ञानिकों की सांसें थमी

नई दिल्ली: आज (बुधवार) सुबह 11 बजे धरती के निवासी एक बड़ी खगोलीय घटना के साक्षी बने। एक विशाल, स्टेडियम के आकार का एस्टेरॉयड, जिसे 2020 XR नाम दिया गया है, धरती के बेहद करीब से गुजर गया। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एस्टेरॉयड महज 22 लाख किलोमीटर की दूरी पर से धरती के पास से गुजरा। अंतरिक्ष में यह दूरी बेहद कम मानी जाती है और थोड़ा सा भी बदलाव इस एस्टेरॉयड को सीधे धरती से टकराने का कारण बन सकता था।

नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के अनुसार, यह 1200 फीट चौड़ा एस्टेरॉयड 44,300 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से धरती की ओर आ रहा था। नासा ने इस एस्टेरॉयड को नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEO) की श्रेणी में रखा था, जो धरती के नजदीक से गुजरने वाले खगोलीय पिंड होते हैं।

यह एस्टेरॉयड सूर्य और धरती के बीच की दूरी से तीन गुना अधिक दूरी पर एक कक्षा में चक्कर लगा रहा था। वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड पर लगातार नजर रखी हुई थी क्योंकि यह धरती के लिए संभावित खतरा बन सकता था। हालांकि, यह एस्टेरॉयड सुरक्षित रूप से धरती के पास से गुजर गया है।

क्या हैं एस्टेरॉयड?
एस्टेरॉयड सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले छोटे, चट्टानी पिंड होते हैं। इनमें से कुछ एस्टेरॉयड धरती के लिए खतरा बन सकते हैं यदि वे धरती से टकराते हैं। वैज्ञानिक लगातार इन एस्टेरॉयड्स पर नजर रखते हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से पहले ही बचाव के उपाय किए जा सकें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

An asteroid as big as a stadium passed very close to Earth