नई दिल्ली: कर्नाटक के हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग पर चार्ज संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी की एक हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हरशवर्धन मध्य प्रदेश के निवासी थे। बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 26 वर्ष थी।
पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार शाम को हुआ, जब हसन जिले के पास पुलिस की गाड़ी का टायर फट गया, जिसके बाद ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे बने मकान और पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, वरधन होले नरसीपुर में प्रोबेशनरी सहायक पुलिस सुपरिंटेंडेंट के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हसन जा रहे थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरधन को सिर में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटका पुलिस अकादमी में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी।
View this post on Instagram
he-was-going-for-his-first-posting-death-took-away-the-ips-officer-like-this