You are currently viewing दिलजीत दोसांझ के बाद अब पंजाबी सिंगर करण औजला के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

दिलजीत दोसांझ के बाद अब पंजाबी सिंगर करण औजला के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर करण औजला के 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले शो पर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासी प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। धरनेवर का आरोप है कि करण औजला के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं।

धरनेवर ने मांग की है कि करण औजला अपने शो में “चिट्टा कुर्ता”, “अधिया”, “फ्यू डेज”, “अल्कोहल 2”, “गैंगस्टा” और “बंदूक” जैसे गानों को न गाएं। उन्होंने कहा है कि अगर करण औजला ने इन गानों को गाया तो वह चंडीगढ़ के SSP और DGP के खिलाफ अदालत में अवमानना की याचिका दायर करेंगे।

यह पहली बार नहीं है जब करण औजला के गानों पर सवाल उठाए गए हों। इससे पहले भी पंडितराव धरनेवर ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

After Diljit Dosanjh, now a complaint has been filed against Punjabi singer Karan Aujla, know the whole matter