You are currently viewing जालंधर में आज लगेगा Power Cut, जानें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित

जालंधर में आज लगेगा Power Cut, जानें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित

जालंधर: जालंधर में आज यानी 1 दिसंबर को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 66 केवी मकसूदां और फोकल प्वाइंट सब-स्टेशन में मरम्मत कार्य होने के कारण कई फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी।

कौन से इलाके होंगे प्रभावित?
11 केवी भगत सिंह कालोनी, गोपाल नगर, बस्ती दानिशमंदा, शांति विहार, ग्रेन मार्कीट, गुलाब देवी आदि फीडर: इन फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगी। कैटागरी-1 के 11 केवी सलेमपुर: इस फीडर की सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। 66 केवी फोकल प्वाइंट से चलते 11 केवी मोहनदास नगर फीडर: इस फीडर की सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

किन इलाकों में होगी बिजली कटौती?
उपरोक्त फीडरों के बंद रहने के कारण रत्न नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमन नगर, शांति विहार, भगत सिंह कालोनी, मोती नगर, फ्रैंड्स कालोनी, चक्क जिंदा, रोज पार्क, मोहनदास नगर, सलेमपुर मुसलमाना, अमृत विहार, विनस वैली, तरलोक एवेन्यू और आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।

बिजली निगम ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली कटौती के दौरान सावधानी बरतें और बिजली उपकरणों को बंद रखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

There will be power cut in Jalandhar today know which areas will be affected