गैस गीजर बना मौत की वजह! शादी के 5 दिन बाद ही ले ली दुल्हन की जान, अगर आपके घर में भी है तो हो जाएं सावधान; ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
यूपी के बरेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, शादी के 5 दिन बाद ही ससुराल के घर से अर्थी उठ गई। महिला की बाथरूम में रहस्यमयी मौत हो गई.
महिला बाथरूम में नहाने गई तो उसको काफी देर हो गई थी. पति ने जब आवाज लगाई तो कोई आवाज नहीं आई. जब गेट तोड़ा गया तो जमीन पर मृत पाया गया. जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि बाथरूम में महिला की मौत नहाते वक्त गीजर से निकली गैस से दम घुटने से बताई जा रही है.
जहरीली गैसों की वजह से जा सकती हैं जान
गैस गीजर जब चलता है तो इस में से कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रो ऑक्साइड जैसी बेहद हानिकारक गैसें निकलती हैं. इस गैस की मौजूदगी में बाथरूम में नहाने वाले व्यक्ति को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. बाथरूम में गैस की मात्रा बढ़ने पर लोग वहीं पर बेहोश हो जाते हैं. ज्यादा देर तक गीजर चालू रहने और बाथरूम के बंद रहने से लोगों का दम घुट जाता है. अगर जल्दी ही मदद न मिले तो इससे उनकी मौत भी हो जाती है.
हो जाएं सावधान, ऐसे रखें सावधानी
अगर आप गैस गीजर लगवा चुके हैं तो गैस सिलेंडर और गीजर दोनों को बाथरूम से बाहर फिट करवाएं. पानी को पाइपलाइन के जरिए बाथरूम तक लेकर जाएं.
बाथरूम में जाने से पहले ही गरम पानी बाल्टी में भर लें. कभी भी बाथरूम का गेट बंद करके पानी न भरें.
नहाने से पहले गीजर को बंद कर जरूर करें. गीजर को चालू करके न नहाएं.
बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन जरूर बनवाएं, जिससे की इसमें से निकलने वाली हानिकारक गैस आसानी से पास हो सके.
अगर घर में बच्चे हैं तो कभी भी उनको नहाने के लिए बाथरूम में अकेला न छोड़ें.
बाथरूम में अगर खिड़कियां हों तो उन्हें खोलकर नहाएं। किसी के नहाकर निकलने के तुरंत बाद न नहाएं. पहले बाथरूम का दरवाजा कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें,उसके बाद ही नहाने जाएं.
घर के सभी सदस्य कभी भी एक के बाद एक लगातार न नहाएं. लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड के जमा होने की आशंका बढ़ जाती है.
गैस से पैदा होने वाली बेहद जहरीली गैस को बाहर निकलने के लिए बाथरूम में एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं.