चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के 18 अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस सूची में तीन आईपीएस अधिकारी और सात पीपीएस पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
इस सूची में एसएसपी पटियाला नानक सिंह, एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल, एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक और एसएसपी मलेरकोटला गगन अजीत सिंह पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस की अन्य शाखाओं में तैनात अफसरों को भी यह सम्मान दिया जाएगा।
इन अफसरों को मिलेगा DGP डिस्क अवार्ड
क्यों दिया जाता है डीजीपी डिस्क अवॉर्ड?
डीजीपी डिस्क अवॉर्ड पंजाब पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को दिया जाता है। यह अवॉर्ड पुलिसकर्मियों को प्रेरित करने और उनके उत्कृष्ट कार्य को पहचानने का एक तरीका है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
18 officers in Punjab will receive DGP Disc Award, DGP Gaurav Yadav released the list