लुधियाना: शहर के प्रसिद्ध चौड़ा बाजार में लगने वाले भीषण जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नया कदम उठाया है। शनिवार और रविवार को बाजार में ई-रिक्शा की पूरी तरह से एंट्री बैन कर दी गई है। बाजार में ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की अधिकता के कारण अक्सर घंटों जाम लग जाता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। सोशल मीडिया पर भी चौड़ा बाजार जाम के लिए खूब ट्रोल होता था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार में ई-रिक्शा चालकों को सवारियों या सामान के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। बाजार के सभी चौक और कट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। घास मंडी चौक, घंटाघर चौक, रेलवे स्टेशन, कैंटोनमेंट एरिया, रेखी सिनेमा रोड और केसर गंज मंडी पर बैरिकेडिंग की गई है।
एसीपी ट्रैफिक जतिन बंसल ने बताया कि यह एक दो दिवसीय ट्रायल है। अगर यह सफल रहा तो इस नियम को स्थाई रूप से लागू किया जाएगा। यह कदम चौड़ा बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने में कितना कारगर साबित होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। लोगों को उम्मीद है कि इस नए नियम से उन्हें बाजार में आने-जाने में आसानी होगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
E-rickshaws banned in Chowda Bazar in Ludhiana, entry banned on Saturdays and Sundays