जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी भवन में अब भक्त यज्ञ कर सकेंगे। मंदिर परिसर में एक पांच कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। यह पहली बार है जब भक्तों को मंदिर में यज्ञ करने की अनुमति मिलेगी। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि नए साल में भक्तों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं।
भवन परिसर में पांच कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। बाण गंगा में एक नया यात्री सुविधा केंद्र बनाया गया है, जहां से यात्रा से संबंधित सभी जानकारी मिल सकेगी। यहां पर पंजीकरण, घोड़ा, पिट्ठू, बैटरी कार, आवास आदि सब बुक हो सकेगा। नवजात बच्चों के स्तनपान के लिए उनकी माताओं की सुविधा हेतु स्तनपान केंद्र बनाया गया है। बाण गंगा में हरिद्वार की तर्ज पर आरती शुरू की जा रही है। भवन पर एक नया वैष्णवी आवास बनाया जा रहा है, जिसमें 300 बैड होंगे।
बैटरी चलित गाड़ियों के लिए एक अलग से तीन मंजिला कार स्टैंड बनाया जा रहा है। अर्ध कुंवारी में अलग से आरती शुरू की गई है। रोपवे प्रोजेक्ट के पूरा होने से बुजुर्ग, अक्षम और दिव्यांग यात्री भी आसानी से मंदिर पहुंच सकेंगे। भक्तों को भवन पर रुकने के लिए फैमिली रूम्स की सुविधा मिलेगी। भवन पर निःशुल्क साफ़ सुथरी डॉरमेट्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी।
श्राइन बोर्ड का लक्ष्य है कि भक्तों की यात्रा को और अधिक सुगम बनाया जाए। इसके लिए बोर्ड लगातार नए-नए कदम उठा रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Now Yagya will be performed in Shri Mata Vaishno Devi Bhawan