You are currently viewing पंजाब के युवक की इटली में दर्दनाक मौत, परिवार समेत विदेश में रहता था; चंद मिनटों में चली गई जान

पंजाब के युवक की इटली में दर्दनाक मौत, परिवार समेत विदेश में रहता था; चंद मिनटों में चली गई जान

कपूरथला: इटली में एक दुखद घटना में, सुल्तानपुर लोधी के ताशपुर गांव के रहने वाले मनजिंदर सिंह की मौत हो गई। खेत में काम करते समय एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनकी जान चली गई।

यह हादसा इटली के कैंपानिया प्रांत के बट्टी पालिया (सालेर्नो) शहर के पास इबोली इलाके के कैंपोलोगो में हुआ। मृतक मनजिंदर सिंह अपने परिवार के साथ इटली में रहते थे और वहीं खेतों में काम करते थे।

मृतक के साथ काम करने वाले मनिंदर सिंह बल ने बताया कि मनजिंदर अकेले खेतों में हल चला रहे थे और दोपहर को अपने साथियों के साथ आराम करने चले गए थे। कुछ देर बाद खेत के मालिक ने उन्हें फोन करके हादसे की सूचना दी।

इस घटना के बाद सुल्तानपुर लोधी के ताशपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मनजिंदर के परिवार और दोस्तों ने इस अप्रत्याशित घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इटली की पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A youth from Punjab died a painful death in Italy, he lived abroad with his family; he died in a few minutes