लुधियाना: आम आदमी पार्टी के एक नेता का हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नेता नछत्तर सिंह लक्की अपनी कार में अपने साथी के साथ हथियार दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो को हटा दिया गया है लेकिन पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, जब नेता को पुलिस कार्रवाई की आशंका हुई तो उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया। लक्की गांव तलवंडी, थाना लाडोवाल के रहने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। लाडोवाल थाने के एसएचओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लाइसेंसी हथियारों का भी प्रदर्शन न करें।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
video-of-aap-leader-with-a-weapon-goes-viral-in-punjab-police-takes-cognizance-investigation-begins-in-the-case