You are currently viewing पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, 8.2 किलो हेरोइन और 4 पिस्तौल समेत दो आरोपी काबू

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, 8.2 किलो हेरोइन और 4 पिस्तौल समेत दो आरोपी काबू

चंडीगढ़/अमृतसर: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सीमा पार से नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीमों ने उनके पास से 8.27 किलोग्राम हेरोइन, 6 किलोग्राम अफीम, 13.1 किलोग्राम रसायन और आधुनिक 9एमएम ग्लॉक सहित 4 पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद किए। यह जानकारी आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब, श्री गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान आदित्य प्रताप उर्फ काका (23), निवासी भल्ला कॉलोनी छेहर्टा, अमृतसर, और शंभू कबीर (35), निवासी प्रेम नगर, कोट खालसा, अमृतसर के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं, जब कि शंभू कबीर हत्या के एक मामले में भी वांछित है। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच जारी है और अन्य संबंध स्थापित किए जा रहे हैं।

इस संबंधी ओर जानकारी देते , पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आदित्य उर्फ काका के हथियारों की तस्करी में शामिल होने संबंधी भरोसे योग सूत्रों पर कार्रवाई करते हुए थाना इस्लामाबाद की पुलिस टीमों ने जाल बिछा कर उसको कोट खालसा, अमृतसर के प्रेम नगर रोड स्थित एक बंद भट्ठे से काबू किया। उसके पास से दो पिस्तौल (.32 बोर और .30 बोर) और 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि इस मामले की आगामी जांच के दौरान आरोपी शंभू कबीर का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे नामजद कर तुरंत गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की। शंभू कबीर को गुरु की वडाली रोड स्थित पुराने गैस गोदाम से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर 275 ग्राम हेरोइन, 11.1 किलोग्राम हेरोइन बनाने में उपयोग होने वाला कैमिकल और .32 बोर की एक पिस्तौल बरामद हुई।

सीपी ने आगे बताया कि आदित्य उर्फ काका की निशानदेही पर 5 किलो और 3 किलो हेरोइन के दो पार्सल, 2 किलो कैमिकल 6 किलो अफीम और 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल सहित एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की उम्मीद है।

इस संबंधी आरोपियों के खिलाफ तीन विभिन्न केस किए गए हैं जिनमें . एफआईआर नंबर 240 (6/11/23) – आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत, थाना इस्लामाबाद। एफआईआर नंबर 247 (13/11/24) – एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 और 21-सी, थाना इस्लामाबाद में और एफआईआर नंबर 246 (13/11/24) – एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, थाना इस्लामाबाद में दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियों और बरामदगियों की संभावना जताई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

punjab-police-got-a-big-success-two-accused-arrested-with-8-2-kg-heroin-and-4-pistols