चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के साथ आज श्री अकाल तख्त साहिब में एक दुर्घटना हुई। सचिवालय में आवेदन देते समय उनके साथ बैठने वाली कुर्सी टूट गई जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया।
बता दें कि सुखबीर सिंह बादल अकाल तख्त द्वारा तनखैया घोषित किए जाने के बाद अकाल तख्त सचिवालय में एक आवेदन देने पहुंचे थे। इस आवेदन में उन्होंने अकाल तख्त के आदेशों का पालन करते हुए राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने के बारे में बताया था। उन्होंने पंजाब और शिरोमणि अकाली दल के काम पर पड़ रहे असर के बारे में भी बताया और पंज सिंह साहिबानों की बैठक बुलाकर आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
आवेदन देने के दौरान ही यह दुर्घटना हुई। कुर्सी टूटने से सुखबीर बादल का पैर फ्रैक्चर हो गया। उनकी इस स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
Sukhbir Badal’s leg got fractured, accident happened at Sri Akal Takht Sahib; he was taken to hospital