You are currently viewing जालंधर के रैनक बाजार में क्रोकरी की दुकान में लगी भीषण आग, दुकानदार को करीब 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान

जालंधर के रैनक बाजार में क्रोकरी की दुकान में लगी भीषण आग, दुकानदार को करीब 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान

जालंधर: शहर के व्यस्त बाजार रैनक बाजार में आज सुबह एक क्रॉकरी की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। दुकान मालिक यशपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 4:30 बजे पड़ोसी दुकानदार ने आग लगने की सूचना दी थी।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान मालिक ने बताया कि उन्होंने देर रात दुकान बंद की थी और सुबह उन्हें यह दुखद खबर मिली। दुकान में रखा सारा क्रॉकरी का सामान जलकर राख हो गया है जिससे उन्हें लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के समय बाजार बंद होने के कारण आग पर काबू पाने में आसानी हुई। दुकान मालिक ने बताया कि उन्हें पड़ोसी दुकानदार ने आग लगने की सूचना दी थी। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

A huge fire broke out in a crockery shop in Jalandhar’s Ranj Bazaar