अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। गौरीखाल से रामनगर जा रही एक बस सल्ट के पास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस सल्ट के कूपी के पास पहुंची थी कि अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, बस चालक ने नियंत्रण खो दिया होगा। हालांकि, हादसे के वास्तविक कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।
View this post on Instagram
A bus full of passengers fell into a ditch, there was a lot of screaming, 20 people died; see VIDEO