You are currently viewing पंजाब में तीन दिनों तक लगातार अवकाश, सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

पंजाब में तीन दिनों तक लगातार अवकाश, सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

चंडीगढ़: दिवाली के त्योहार के बाद पंजाब में नवंबर महीने में लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, 15 नवंबर को पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा, जिसके कारण राज्य भर में सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

इसके तुरंत बाद, 16 नवंबर को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस मनाया जाएगा। पंजाब सरकार ने इस दिन को भी अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही, 17 नवंबर को रविवार होने के कारण, इस दिन भी सभी संस्थान बंद रहेंगे।

उपरोक्त कारणों से, पंजाब में 15, 16 और 17 नवंबर को लगातार तीन दिनों का अवकाश रहेगा। इस अवधि के दौरान सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Three consecutive days of holiday in Punjab, all schools, colleges and government offices will remain closed