Punjab Weather: पंजाब के मौसम को लेकर अहम सामने आई है। दरअसल, गर्मी के कहर के बाद अक्टूबर महीने में भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इसके साथ ही पंजाब के प्रदूषण में भी कुछ सुधार देखने को मिला है। ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण 200 से नीचे रहा, लेकिन चंडीगढ़ में स्थिति अभी भी खराब है। यहां औसत AQI 200 को पार कर 206 तक पहुंच गया है। जिसकी वजह से जनता को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।