You are currently viewing जालंधर के इस इलाके में खाली प्लाट से लाश बरामद, इलाके में फैली सनसनी

जालंधर के इस इलाके में खाली प्लाट से लाश बरामद, इलाके में फैली सनसनी

जालंधर: शहर के सईपुर इलाके में एक खाली प्लाट से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर फोकल प्वाइंट चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है।

फोकल प्वाइंट चौकी के एएसआई राजपाल सिंह ने बताया कि शव की तलाशी लेने पर उसके पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

A dead body was found from an empty plot in this area of ​​Jalandhar, sensation spread in the area