You are currently viewing CP स्वपन शर्मा का अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, रिटायर्ड हेडमास्टर से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 4 गिरफ्तार; केस में अमेरिकी कनेक्शन सामने आया

CP स्वपन शर्मा का अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, रिटायर्ड हेडमास्टर से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 4 गिरफ्तार; केस में अमेरिकी कनेक्शन सामने आया

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की अगुवाई में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ दिन पहले रिटायर्ड हेडमास्टर से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले हरप्रीत सिंह निवासी अमेरिका के चार साथियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हरशरण सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी मकान नंबर 8, अर्बन एस्टेट जालंधर ने शिकायत दी थी कि हरप्रीत सिंह निवासी भाई बन्नोजी नगर खुरला किंगरा जालंधर, जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है, ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आधी रात को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके घर पर पत्थरबाजी की। स्वपन शर्मा ने बताया कि मामला नंबर 111 दिनांक 02.10.2024 के तहत 308(2), 351(2) बीएनएस थाना डिविजन 7 जालंधर में दर्ज किया गया था।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि हरप्रीत ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए हथियारों की तस्वीरें भेजकर फिरौती की मांग की थी और 3 अज्ञात युवकों को उसके घर भेजकर पत्थरबाजी करवाई और जान से मारने की धमकियां दी। उन्होंने बताया कि तफ्तीश के दौरान करण थापर, पुत्र स्वराज थापर, पुत्र स्व. WN 869 के पास सर्व प्रकाश फैक्ट्री भगवान वाल्मीक मुहल्ला बस्ती दानिशमंदन जालंधर, और जतिन सहिदेव उर्फ टैटू, पुत्र संजीव कुमार, निवासी नंबर ES 192 बैकसाइड लवली स्वीट्स मुहल्ला मखदूम पुरी जालंधर को इस मामले में पकड़कर उनसे वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर PB08-DA-9161 काले रंग की बरामद की गई।

स्वपन शर्मा ने बताया कि अगले तफ्तीश के दौरान मानव उर्फ लोहे पुत्र दीपक कुमार, थाना नंबर WD 249 अली मुहल्ला जालंधर को इस मामले में नामजद किया गया था, जबकि पुलिस ने अभिमन्यू उर्फ मनु पुत्र पवन कुमार, निवासी मुहल्ला नंबर 1 के पास धोबी घाट गुजरोाल नगर जालंधर, और शिवांश @ शिव, पुत्र सुभाष कुमार, किराए पर मकान नंबर 124 निजाम नगर के पास स्पोर्ट्स मार्केट जालंधर, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था, को भी पकड़ लिया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस केस में अमनप्रीत कौर, निवासी रशपाल सिंह, निवासी गांव गहींलां जालंधर, जो अब अमेरिका में है, को भी नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की अगली जांच की जा रही है और यदि कोई जानकारी है तो बाद में साझा की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

cp-swapan-sharmas-action-against-criminals-continues-4-arrested-for-demanding-20-lakh-ransom-from-a-retired-headmaster-american-connection-revealed-in-the-case