You are currently viewing School Teacher Suspend: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाई, इस स्कूल की Teacher को किया सस्पेंड, जानें वजह
School Teacher Suspend

School Teacher Suspend: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाई, इस स्कूल की Teacher को किया सस्पेंड, जानें वजह

लुधियाना School Teacher Suspend: शिक्षा विभाग द्वारा लुधियाना में एक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा विभाग ने सरकारी प्राइमरी स्कूल ग्यासपुरा ब्लॉक लुधियाना-1 में हो रही अनियमितताओं (Irregularities) की जांच रिपोर्ट के आधार पर हेड टीचर निशा रानी को सस्पेंड किया गया है।

सरकारी प्राइमरी स्कूल ग्यासपुरा
सरकारी प्राइमरी स्कूल ग्यासपुरा

 

जानकारी के अनुसार शिक्षक ने किसी भी प्रकार का स्कूल में सहयोग नहीं किया, शिक्षकों को गुमराह किया तथा विद्यालय का अभिलेख (records) उपलब्ध नहीं करवाए, इसलिए उन पर उक्त कार्रवाई की गई है। शिक्षिका निशा रानी, मुख्य अध्यापिका, सरकारी प्राइमरी स्कूल, ग्यासपुरा, ब्लॉक लुधियाना-1 (Ludhiana ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, रायकोट (Ludhiana ) में होगा। कर्मचारी को नियमानुसार सस्पेंशन भत्ता मिलेगा (suspension allowance as per rule)।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)