BJP expelled former leader: पंजाब में भाजपा ने बड़ी कार्यवाई करते हुए पूर्व विधायका को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। बीते दिन नशा तस्करी के आरोप में देहात की विधायक सत्कार कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । भाजपा ने लेटर जारी कर उन्हें पार्टी से बाहर करने की जानकारी दी है।
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाई, भाजपा की पूर्व विधायक हुई गिरफ़्तार, मौके पर बरामद हुआ 28 ग्राम चिट्टा
आपको बता दें की विधायक का कहना है की उनको बेवजह तस्करी केस में फसाया जा रहा हैं। उनकी कोई गलती नहीं हैं । वह राजनीति का शिकार हो रहीं हैं। आपको बता दें की पूर्व विधायक फ़िरोज़पुर की रहने वाली हैं जब उनके घर पुलिस ने छापा मारा तो मौके पर ही 128 ग्राम हेरोइन और सोना बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने विधायक सत्कार कौर को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने आज सत्कार कौर का मेडिकल करवाया गया और उनसे पूछताछ की गई। जिसमे उन्होंने ने कहा कि सोना उनका पुराना है और जो पुलिस को पैसे मिले है वो उन्होंने कार बेचीं थी उसके पैसे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाई की जा रहीं है।