You are currently viewing यात्रिगण ध्यान दें! जालंधर नहीं आएंगी शान-ए-पंजाब, स्वर्ण शताब्दी समेत ये 16 ट्रेनें, ये है वजह

यात्रिगण ध्यान दें! जालंधर नहीं आएंगी शान-ए-पंजाब, स्वर्ण शताब्दी समेत ये 16 ट्रेनें, ये है वजह

जालंधर: जालंधर कैंट स्टेशन पर एयर कंडीशनर कॉनकोर्स के निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 16 ट्रेनों को 24 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। इस निर्णय से त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रद्द की गई ट्रेनों में शान-ए-पंजाब और स्वर्ण शताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं।

स्टेशन पर धन्त्रोवाली फाटक के पास रेलवे ट्रैक के अपग्रेडेशन का काम सोमवार को पूरा हुआ। इस कार्य के दौरान फाटक बंद रहने से सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों को काफी परेशानी हुई। लोगों को रामा मंडी और तल्हण रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये सभी कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाए जा रहे हैं। स्टेशन के आधुनिकीकरण के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए रेलवे खेद व्यक्त करता है।

कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुई हैं:

अमृतसर-न्यू दिल्ली (14505 और 14506)
लुधियाना-अंबाला (04582)
छहरटा लुधियाना (04591 और 04592)
जालंधर नकोदर (06971 और 06974)
जालंधर-नकोदर (06973)
लोहियां खास लुधियाना (04630 और 06983)
लोहियां खास फिल्लौर (06984 और 06985)
फिरोजपुर जालंधर (04170 और 04169)
स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029 और 12031)
शान-ए-पंजाब (12497)

उपरोक्त सभी ट्रेनें 24 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। स्वर्ण शताब्दी और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 24 अक्टूबर तक लुधियाना से ही अप-डाउन करेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

These 16 trains including Shan-e-Punjab and Swarn Shatabdi will not come to Jalandhar