You are currently viewing महिला ने FB पर फ्रेंडशिप कर मिलने के लिए जालंधर में फ्लैट पर बुलाया मजिस्ट्रेट का रीडर, और मौके पर पुलिस बुलाकर फंसाया

महिला ने FB पर फ्रेंडशिप कर मिलने के लिए जालंधर में फ्लैट पर बुलाया मजिस्ट्रेट का रीडर, और मौके पर पुलिस बुलाकर फंसाया

विजिलेंस विभाग ने पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल को कथित रूप से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि काला संघियां थाने के कांस्टेबल एच सी राजा सिंह को रंगे-हाथों पकड़ा गया है। शिकायत कर्ता लुधियाना के न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर हैं।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो को बताया कि एक लड़की फेसबुक पर फ्रैंड बनी थी।फिर व्हाट्स एप पर बातें होनी शुरू हो गईं। 

उस महिला ने उसे पिछले साल 29 दिसंबर को जालंधर के गुरूगोबिंद सिंह ऐवन्यू में अपने एक साथी के फ्लैट पर बुलाया था। वहां पर एक अन्य महिला भी थी जो एक पुलिस कर्मी की पूर्व पत्नी है जिसे उक्त महिला ने खुद की बहन बताया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि अभी वे बैठकर चाय पी रहे थे कि इतने में वर्दी पहने पुलिस कर्मचारी आ गया और उसे धमकाना शुरू कर दिया।

उन्होंने दावा किया कि पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत उसके साथी हेड कांस्टेबल राजा सिंह ने फ्लैट पर छापा मारा और उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार से संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिस कर्मी कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज़ में दो लाख रुपये की मांग कर रहा था लेकिन सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ।

प्रवक्ता ने बताया कि महिला भी शिकायकर्ता पर संबंधित पुलिस कर्मी को पैसे पहुंचाने का दबाव बना रही थी। सूचना की सत्यता जांचने के बाद, सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और दो आधिकारिक चश्मदीदों की मौजूदगी में आरोपी को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। यह तय हुई रकम की पहली किस्त थी।