You are currently viewing लुधियाना में शिव सेना नेता के घर पर पैट्रोल बम से हमला, इलाके में दहशत का माहौल, घटना CCTV में कैद

लुधियाना में शिव सेना नेता के घर पर पैट्रोल बम से हमला, इलाके में दहशत का माहौल, घटना CCTV में कैद

लुधियाना (PLN):  पंजाब के जिला लुधियाना में हिंदू नेता के घर पर पैट्रोल बम से हमला किया गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

इस घटना की जानकारी देते हुए शिवसेना भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी ने बताया कि वह न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में रहते है। शोर सुनने पर घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी गाड़ी को आग लगी हुई थी।

आस-पास के लोगों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सी.सी.टी.वी कैमरे खंगाले शुरू किए। जांच में पता चला कि 2 बाइक सवार युवकों ने कांच की बोतल में आग लगाकर उनके घर की तरफ फैंकी  है, जिस कारण उनकी कार को आग लग गई।  वहीं बख्शी का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है। उनका कहना है कि उक्त घटना के बारे पुलिस को सूचित कर दिया है, जो मामले की जांच कर रही है।

देखें घटना की पूरी Video

 

Petrol bomb attack on yogesh bakhshi Shiv Sena leader’s house in Ludhiana, panic in the area incident captured on CCTV