पटियाला: पटियाला में भवानीगढ़ के बीजेपी नेता के सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नवजोत सिंह (28) के रूप में हुई है। उसका शव एक स्कॉर्पियो गाड़ी में मिला है। वह मालवा एंक्लेव, भादसों रोड, पटियाला का निवासी था। पुलिस ने गनमैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, आज जब वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से पटियाला से भवानीगढ़ जा रहा था, तो कुछ किलोमीटर जाने पर धब्लान गांव के टी-पॉइंट पर उसकी गाड़ी रुक गई और इसके बाद गाड़ी से गोली चलने की आवाज आई। उसके माथे पर गोली लगने का निशान भी है। वहीं, सूचना मिलने पर थाना पसियाना के SHO इंस्पेक्टर करणवीर सिंह सिद्धू और उनकी टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक कार्रवाई के बाद शव सरकारी राजिंदरा अस्पताल भेज दिया।
भवानीगढ़ के निवासी बीजेपी नेता जीवन गर्ग ने बताया कि आज सुबह 11 बजे नवजोत सिंह की मां ने फोन किया कि उसके बेटे की भवानीगढ़ जाते समय गाड़ी में ही मौत हो गई। गर्ग ने बताया कि इसके बाद उन्होंने SSP संगरोर को फोन कर घटना संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह कुछ महीने पहले ही सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी पर आया था। थाना मुखी पसियाना ने कहा कि पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
punjab-bjp-leaders-gunman-dies-under-suspicious-circumstances-body-found-in-scorpio-car